अक्षांश
भू पृष्ट पर रेखा या भूमध्य (Equator) के उतर या दक्षिण में याम्योतर( Meridianसे मापी गई कोणीय दुरी अक्षांश ) पर किसी भी बिंदु को पृथ्वी कहलाती है
= भू मध्य रेखा 0*अक्षांश प्रदर्शित करती है और यह पृथ्वी को दो भागो में बाटती है (1) उतर गोलार्ध्द (2)दक्षिण गोलार्ध्द
उतरी व दक्षिण गोलार्द्धों में यह 0* से 90* तक पाई जाती है इस प्रकार 181 अक्षांश रेखाएँ होती है
= उतरी गोलार्ध्द में 23-1/2 उतरी अक्षांश कर्क रेखा (Tropic of cancer ) और 66-1/2 उतरी उप-आर्कटिक (north sub arctic) कहते है
= दक्षिण गोलार्ध्द में 23-1/2 दक्षिण अक्षांश मकर रेखा (tropic of capricorn) और दक्षिण अक्षांश दक्षिण उपध्रुव वृत (South Sub Antarctic) कहलाता है
= प्रत्येक 1* अक्षांशीय दूरी लगभग 111 KM है अर्थात दो अक्षांशो के मध्य की दूरी 111 KM है
देशांतर
= किसी स्थान की कोणीय दूरी जो प्रधान याम्योतर (meridian) के पूर्व या पश्चिम में होती है देशांतर कहलाती है
= प्रधान याम्योत्तर रेखा 0* देशांतर को माना गया है | यह लंदन के ग्रीनविच से होकर गुजरती है | 0* के दोनों और 180* तक देशांतर रेखाए होती है जो कुल मिलाकर 360* है
= जहाँ 0*देशांतर रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागो में बाटती है वही सभी रेखाए यह कार्य कराती है
= इसलिए इन सभी वृत को महान वृत (great सर्किल)कहा जाता है
= 1* देशांतर रेखा के मध्य की दूरी 111.32 KM होती है अर्थात दो देशान्तरों के मध्य की दूरी 111.32KM होती है यह दूरी ध्रुवो की और जाने पर कम होती जाती है
= ग्रीनविच रेखा के पूर्व में स्थित 180*तक सभी देशांतर पूर्वी देशांतर एवं पश्चिम के और स्थित सभी देशान्तरों को पश्चिम देशांतर कहे जाते है
= एक देशांतर की दूरी तय करने में पृथ्वी को 4 मिनट समय लगता है
= पृथ्वी पश्चिम से पूर्व अपनी धुरी पर घूम रही है अत; पूर्व का समय आगे और पश्चिम का समय पीछे होता है इसलिए पृथ्वी का समय हर स्थान पर अलग अलग होता है
= प्रत्येक 15*देशांतर पर एक घंटे का अंतर होता है इसलिए दोनो गोलार्ध्द में के समय में 12 घंटे का अंतर रहता है
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
पृथ्वी पर 180*याम्योत्तर के लगभग साथ साथ स्थलखंडो को छोड़ते हुए निर्धारित की गई काल्पनिक रेखा अन्तर्राष्टीय तिथि रेखा (International Date Line) कहलाती है
= अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व व पश्चिम में एक दिन का अंतर पाया जाता है अत इसे पार करते समय एक दिन बढ़ाया या घटाया जाता है
= जब कोई जलयान अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पार कर पश्चिम दिशा में यात्रा करता है तो एक दिन जोड़ दिया जाता है तथा जब पूर्व दिशा की यात्रा करता है तो एक दिन घटा दिया जाता है
इस लेख में कोई गलती होतो मेरे मेल पर लिखे hastmast@gamil.com
No comments:
Post a Comment